उत्तराखंड: माना हिमस्खलन की घटना में जोशीमठ हेलीपैड से हेलीकॉप्टर बचाव अभियान फिर से शुरू हो गया है। हिमस्खलन के मलबे में दबे चार मजदूर अभी भी लापता हैं। भारतीय सेना और ITBP ने आज सुबह माना हिमस्खलन बिंदु पर बचाव अभियान फिर से शुरू कर दिया है । चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने कहा, "कल रात चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है साथ ही अभी चार लोग लापता है। शुरू में लापता लोगों की संख्या 55 बताई गई थी, लेकिन बाद में सत्यापन से पता चला कि एक व्यक्ति छुट्टी पर घर गया था और दूसरे की गिनती गलती से हो गई थी। अब कुल संख्या 54 है, जिसमें चार अभी भी लापता हैं। ऑपरेशन फिर से शुरू हो गया है और फंसे हुए लोगों को वापस लाया जा रहा है। लापता लोगों की तलाश के लिए तलाशी अभियान भी शुरू हो गया है।"
#Uttarakhand #Chamoli #DMSandeepTiwari #searchoperation #missingpersons #Manaavalancheincident #Joshimathhelipad #IndianArmy #ITBP #helicopterrescueoperation