लखनऊ, यूपी: बीजेपी के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने सीएम योगी आदित्यनाथ के उर्दू और कठमुल्लापन को लेकर दिए बयान और उस पर असदुद्दीन ओवैसी के रिएक्शन को लेकर कहा कि ओवैसी की हैसियत छोटे से कार्यकर्ता के बराबर नहीं है तो योगी जी के बराबर क्या होगी। ओवैसी जी सिर्फ अफवाह फैलाते हैं। योगी जी ने उर्दू को लेकर कुछ नहीं कहा। ओवैसी हमेशा अराष्ट्रवादी बात करते हैं, इनको खुद मुस्लिम वर्ग ने नकार दिया है। बीजेपी एक कैडर बेस पार्टी है।
#dineshsharma #bjp #cmyogiadityanath #urdu #asaduddinowaisi