दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 फरवरी 2025 को नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में आयोजित सूफी संगीत समारोह ‘जहान-ए-खुसरो 2025’ के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। इस अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का आयोजन अमीर खुसरो की विरासत का जश्न मनाने के लिए किया गया जिसमें दुनिया भर के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम के बाद जनता और कलाकारों ने अपने अनुभव साझा किए।
#JahanEKhusro2025 #SufiMusic #AmirKhusro #DelhiEvents #PMModi #SufiFestival