नर्मदा ( गुजरात ) - गुजरात के नर्मदा जिले में लोग लगातार जन औषधि केंद्र से सस्ती दवाओं का लाभ उठा रहे हैं। दरअसल नर्मदा जिले के राजपीपला में पिछले 4 साल से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र चल रहा है। मरीजों को यहां सस्ती दवाएं मिल रही हैं। सस्ती दवाएं मिलने का ये मतलब नहीं है कि वो दवाएं अच्छी नहीं हैं। यहां सस्ते दामों पर जेनरिक दवाएं मिल रही हैं जिससे लोगों को बहुत लाभ मिल रहा है। लोगों का कहना है कि जो दवाएं बाजार में 100 रुपए में मिलती हैं वो पीएम जन औषधि केंद्र पर 15 से 20 रुपए में मिल जाती हैं।
#PMJANAUSHADHI #GENERICMEDICINE #NARMADA #GUJARAT