¡Sorpréndeme!

European Commission की प्रेसिडेंट का भारत में स्वागत है : PM Modi

2025-02-28 109 Dailymotion

दिल्ली - पीएम मोदी ने यूरोपियन कमीशन की प्रेसीडेंट और यूरोपियन कॉलेज ऑफ कमिश्नर्स की भारत यात्रा को लेकर कहा कि ये भारत में यूरोपियन कमीशन की पहली यात्रा नहीं है बल्कि ये किसी भी देश में यूरोपियन कमीशन की पहली इतना व्यापक एंगेजमेंट है। मैं यूरोपियन कमीशन प्रेसीडेंट और कॉलेज ऑफ कमिश्नर्स का भारत में हार्दिक स्वागत करता हूं। भारत और ईयू की दो दशकों की रणनीतिक साझेदारी नेचुरल है। इसके मूल में भरोसा और लोकतांत्रिक मूल्यों में साझा विश्वास है।


#NARENDRAMODI #PM #EU #EC #PMMODI