¡Sorpréndeme!

Gujarat के Panchmahal में गरीब मरीजों के लिए वरदान बना PM Jan Aushadhi Kendra

2025-02-27 435 Dailymotion

पंचमहल, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन से देशभर में शुरू हुए 73 जन औषधि केंद्र गरीब व मध्यम वर्गीय लोगों के लिए आशीर्वाद बने हुए हैं। जहां पर काफी कम लागत में लोगों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध हो जाती हैं। गुजरात के पंचमहल में जन औषधि केंद्र पर कम कीमत पर जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। पंचमहल जिले के सबसे बड़े सिविल हॉस्पिटल में काफी समय से कार्यरत प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में मरीज और उनके परिजन नियमित तौर पर दवाइयां लेने आते हैं और वह काफी खुश भी हैं कि उनको बाजार से काफी कम दामों में अच्छी गुणवत्ता वाली दवाएं मिल रही हैं।

#pmnarendramodi #pmjanaushadikendra #janaushadhikendrayojana #pmmodischeme #gujarat #panchmahal