¡Sorpréndeme!

PM Modi के Maha Kumbh के पूर्ण होने पर लिखे गए Blog पर राजनेताओं ने दी प्रतिक्रिया

2025-02-27 5 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी: प्रयागराज महाकुंभ का समापन हो चुका है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अंतिम महास्नान के साथ ही डेढ़ महीने चला ये महासमागम भी औपचारिक रूप से संपन्न हो गया। महाकुंभ के पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एकता का महाकुंभ: युग परिवर्तन की आहट’ शीर्षक वाला एक ब्लॉग लिखा जिसमें उन्होंने महाकुंभ के आयोजन से लेकर उसकी व्यवस्था, प्रबंधन और आध्यात्मिकता के साथ साथ राष्ट्रीय चेतना तक का जिक्र किया।

#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #trivenisangam #pmnarendramodi #pmmodiblog #eknathshinde