¡Sorpréndeme!

प्रयागराज में चल रहा था 'सरकारी' महाकुंभ, CG पहुंचे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कही ये बात, देखें वीडियो..

2025-02-27 2,609 Dailymotion

CG News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में महाकुंभ2025 पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज कहते हैं की अभी जो महाकुंभ चल रहा है, वह एक 'सरकारी' महाकुंभ था। असली कुंभ माघ महीने में होता है। यह माघ महीने की पूर्णिमा के दिन पूरा हुआ था। सभी कल्पवासी माघ महीने की पूर्णिमा के दिन वहां से चले गए थे। कुंभ तभी पूरा हुआ था।