CRPF और पुलिस की संयुक्त टीमों ने सुकमा में 5 किलो के IED को किया निष्क्रिय, देखें Video..
2025-02-27 126 Dailymotion
CG News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ 228 बीएन और जिला पुलिस की संयुक्त टीमों ने थाना कोंटा क्षेत्र के अंतर्गत कोंटा गोलापल्ली रोड पर ग्राम बंडा के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए 5 किलो के आईईडी को बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया।