¡Sorpréndeme!

Holi पर सात राज्यों में उड़ेगा संभल का हर्बल गुलाल

2025-02-27 15 Dailymotion

संभल ( यूपी ) - होली के नजदीक आते ही पूरा देश होली के खुमार में डूबने लगा है। ऐसे में लोगों की पहली पसंद बन रहा है हर्बल गुलाल। इस दौरान संभल के फ्रूट गुलाल की देश के 7 से 8 राज्यों में काफी मांग है। फ्रूट गुलाल पूरी तरह से हर्बल है। इसे महकदार बनाने के लिए फूलों और फलों की खुशबू का इत्र कन्नौज से मंगाया जाता है जिससे हर्बल गुलाल की गुणवत्ता बनी रहे और लोगों को किसी प्रकार से कोई नुकसान न पहुंचे।

#SAMBHAL #GULAL #HOLI #HERBAL