¡Sorpréndeme!

Watch Video: गुस्साई भीड़ ने डिस्कॉम कार्यालय परिसर में किया विरोध प्रदर्शन, धरना शुरू

2025-02-26 2,019 Dailymotion

पोकरण कस्बे में मोक्षधाम जाने वाले मार्ग पर गीता भवन के पास बुधवार शाम डिस्कॉम की एफआरटी के एक कार्मिक की करंट से मौत हो गई। गुस्साई भीड़ ने विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही डिस्कॉम कार्यालय परिसर में धरना भी शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार एफआरटी कार्मिक कस्बे के मोचियों की गली निवासी मनीष पुत्र जगदीश सैन बुधवार शाम करीब साढ़े 5 बजे कस्बे में फोर्ट रोड से मोक्षधाम की तरफ जाने वाले मार्ग पर गीता भवन के पास विद्युत लाइन में आए फॉल्ट को ठीक करने के लिए टीम के साथ गया था। विद्युत पोल पर चढऩे से पूर्व डिस्कॉम के अधिकारियों की उपस्थिति में विद्युत आपूर्ति बंद करवाई। इसके बाद उसने पोल पर चढ़कर कार्य करना शुरू किया। आरोप है कि अचानक विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी गई, जिससे मनीष करंट की चपेट में आ गया और करंट लगने के बाद वह नीचे गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद डिस्कॉम के अधिकारी व कार्मिक मौके से चले गए। लोगों ने अचेतावस्था में मनीष को तत्काल पोकरण के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।