नई दिल्ली: दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 1984 के दंगों के दौरान दो सिखों जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की निर्मम हत्या के मामले कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद सज्जन कुमार को मंगलवार को उम्र कैद की सजा सुनाई है। दिल्ली पुलिस और पीड़ितों ने इस मामले में सज्जन कुमार को फांसी की सजा सुनाने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई। जब दंगा हुआ था तब सज्जन कुमार की उम्र 39 साल की थी और अब वे 80 साल के हैं, यानी पीड़ितों को इंसाफ मिलने में 41 साल का वक्त लग गया। पीड़ितों का कहना है कि पूर्व की कांग्रेस सरकारों ने दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कुछ खास नहीं किया, बल्कि पुलिस की जांच में भी रोड़े अटकाए। 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद इन मामलों की जांच में तेज आई और उसके बाद से पीड़ितों को इंसाफ मिलने की उम्मीद जगी। देखिए एक्सक्लूसिव रिपोर्ट...
#DelhiSikhDanga #1984sikhdanga #DangaPidit #Delhi #SajjanKumar #Congressparty #DelhiPolice #BJPSarkar #ModiSarkar #PMNarendraModi