पोकरण क्षेत्र के नाचना रोड पर लोहारकी के पास बुधवार को सुबह सड़क पार कर रहे ऊंट से एक मोटरसाइकिल टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार दो जने घायल हो गए। बाइक पर सवार चांदसर निवासी मदन पुत्र लक्ष्मण व मानवेन्द्रसिंह पुत्र प्रेमसिंह बुधवार को सुबह करीब 11 बजे पोकरण की तरफ आ रहे थे। इस दौरान सड़क पार कर रहे ऊंट से अचानक उनकी बाइक टकरा गई, जिससे दोनों युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों घायलों को पोकरण के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। यहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया।