दिल्ली: बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा न जाने के मामले पर बयान देते हुए कहा कि हमने तिहाड़ जेल के बाहर एक बोर्ड देखा, जिस पर लिखा था 'केजरीवाल फिर आएंगे।' वह आगे कहां जाएंगे, यह फैसला अरविंद केजरीवाल को लेना है। वहीं, बिहार में एनडीए सरकार पर बात करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। यह एक स्थिर सरकार है और मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। इसलिए जो लोग इसके बारे में अटकलें लगा रहे हैं, उन्हें आज जवाब मिल जाएगा।
#arvindkejriwal #aap #bjp #delhi #rajyasabha #nda #bihar #nitishkumar #tiharjail