¡Sorpréndeme!

Rajgarh के अंजनी लाल मंदिर में 51000 Rudraksh से 21 फीट का बनाया गया Shivling

2025-02-26 12 Dailymotion

राजगढ़, एमी : राजगढ़ जिले में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही भगवान शिव की आराधना करने के लिए मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। जिले के कई मंदिरों में महाशिवरात्रि के अवसर पर क‌ई आयोजन किए जा रहे हैं। वहीं जिले के ब्यावरा शहर में अंजनी लाल मंदिर पर 51000 रुद्राक्ष से 21 फिट शिवलिंग बनाया गया, जिसका मध्य प्रदेश शासन के मंत्री नारायण सिंह पंवार ने रुद्राभिषेक किया। दौरान बड़ी संख्या में मंदिर में शिव भक्त मौजूद रहे।

#Mahashivratri #Anjanilalmandir #Rudrakshas #NarayanSinghPawar #Shivling #Anjanilalmandir #MadhyaPradeshgovernment