¡Sorpréndeme!

'Rahul Gandhi और Uddhav Thackeray अगर हिंदू हैं तो महाकुंभ जरूर जाते'

2025-02-26 6 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के महाकुंभ 2025 में शामिल न होने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि कम से कम 60 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ में शामिल हुए हैं। अगर राहुल गांधी हिंदू हैं, तो उन्हें लोगों की आस्था का ध्यान देते हुए महाकुंभ आयोजन में शामिल होना चाहिए था। दिवंगत बाल ठाकरे के बेटे और खुद हिंदू होने के नाते उद्धव ठाकरे को भी इसमें शामिल होना चाहिए था। यह निराशाजनक है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया। वहीं, तेलंगाना सरकार ने सीबीएसई, आईसीएसई और आईबी बोर्ड में पहली से दसवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए तेलुगु को अनिवार्य विषय बनाया है। इस मुद्दे पर भी रामदास अठावले ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि मेरा मानना ​​है कि हिंदी भाषा का विरोध करना सही नहीं है, हिंदी को हटाना सही फैसला नहीं है।

#mahakumbh #kumbh #maharashtra #prayagraj #rahulgandhi #congress #shivsena #shivsenaubt #ramdasathawale