होली के पहले ही सितारों पर इसका खुमार दिखने लगा है। हाल ही में वर्सोवा जेट्टी पर जान्हवी कपूर, रोहित सराफ और कॉमेडियन मनीष पॉल एक साथ मस्ती के मूड में नजर आए। ऐसा लग रहा था कि जैसे सभी होली खेलकर आ रहे हैं। वर्सोवा जेट्टी पर पहुंच कर जान्हवी ने फैन्स के साथ फोटोज भी खिंचवाए और फिर ऑटो की सवारी को एंज्वॉय किया। #janhvikapoor #manishpaul #rohitsaraf