¡Sorpréndeme!

Janhvi Kapoor के साथ Manish Paul और Rohit Saraf एक साथ आए नजर, ऑटो की सवारी को किया एन्वॉय

2025-02-26 62 Dailymotion

होली के पहले ही सितारों पर इसका खुमार दिखने लगा है। हाल ही में वर्सोवा जेट्टी पर जान्हवी कपूर, रोहित सराफ और कॉमेडियन मनीष पॉल एक साथ मस्ती के मूड में नजर आए। ऐसा लग रहा था कि जैसे सभी होली खेलकर आ रहे हैं। वर्सोवा जेट्टी पर पहुंच कर जान्हवी ने फैन्स के साथ फोटोज भी खिंचवाए और फिर ऑटो की सवारी को एंज्वॉय किया। #janhvikapoor #manishpaul #rohitsaraf