ईशा योग केंद्र, कोयंबटूर, महाशिवरात्रि 2025 को भव्यता से मनाने के लिए तैयार है। इस वर्ष आदियोगी प्रतिमा को राजसी माउंट कैलाश थीम में सजाया जाएगा। मुख्य आकर्षण सद्गुरु जग्गी वासुदेव द्वारा मध्यरात्रि महामंत्र दीक्षा होगी।
#Mahashivratri2025 #IshaFoundation #Adiyogi #Sadhguru #Coimbatore #ShivaCelebration