¡Sorpréndeme!

मधुमक्खियों के झुंड का हमला, युवक के चेहरे व माथे पर100 से अधिक डंक

2025-02-25 18,172 Dailymotion

अमहदाबाद उत्तर गुजरात में पाटण जिले की सिद्धपुर तहसील के डिंडरोल गाम में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। इस मामले में मधुमक्खी के झुंड ने युवक के माथे व अन्य शरीर के भागों में 100 से अधिक डंक मारे। युवक के शरीर पर इस कदर मधुमक्खी लिपटी हुई थीं कि उन्हें हटाने के लिए इमरजेंसी 108 एम्बुलेंस की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।