प्रयागराज, यूपी: महाकुंभ की समाप्ति में अब महज 1 दिन बाकी है लेकिन गंगा यमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और उनका जोश कम नहीं हो रहा है। महाकुंभ में अदाणी ग्रुप की ओर से भी श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की सेवा निरंतर जारी है जो कि महाकुंभ के अंतिम दिन महाशिवरात्रि के स्नान पर्व तक चलेगी। इस्कॉन के सहयोग से ये सेवा 13 जनवरी से ही अनवरत जारी है।
#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #trivenisangam #adanigroup #adanimahaprasadsewa #iskcon