पटना ( बिहार ) - बिहार की राजधानी पटना में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लालू यादव द्वारा पीएम मोदी पर झूठ बोलने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि आजकल विपक्ष की आदत बन गई है आरोप लगाना और भाग जाना। देश की जनता ये सब देख रही है और उसी के आधार पर फैसला करती है। अगर कोई देश में कोई झूठ बोलता है तो जनता अपना फैसला सुनाती है। राष्ट्रपति के बिहार आगमन पर चिराग पासवान ने कहा कि महामहिम का स्वागत है। मैं बिहारवासियों की तरफ से महामहिम का स्वागत करता हूं।
#CHIRAGPASWAN #LJPR #LALUYADAV #RJD #NITISHKUMAR