प्रयागराज, यूपी : महाकुंभ अपने समापन की ओर है। महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही महाकुंभ पूर्ण हो जाएगा। इन 42 दिनों में 62 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी में पवित्र स्नान कर चुके हैं। आज महाकुंभ के 43वें दिन भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सपरिवार त्रिवेणी में स्नान किया और मां गंगा की पूजा-आरती की। उन्होंने कहा, "पूरे विश्वास के साथ लोग यहां आ रहे हैं। आज परिवार के साथ यहां आने का मौका मिला, बहुत अच्छा लग रहा है। यह एक अद्भुत अनुभूति है। यहां की साफ-सफाई बहुत अच्छी है। सभी कर्मचारियों को मेरी तरफ से बधाई।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #CEC #GyaneshKumar