दिल्ली: महाकुंभ के भव्य आयोजन की सराहना करते हुए वीएचपी के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि अब तक 62 करोड़ से ज़्यादा हिंदू कुंभ में स्नान कर चुके हैं। कुंभ सिर्फ़ स्नान के लिए नहीं है। आज कुंभ हिंदू एकता, आस्था और गौरव का प्रतीक बन गया है। हिंदू गौरव के महत्वपूर्ण क्षणों में कुंभ एक स्वर्णिम अध्याय बन गया है। और यह तय हो गया है कि हिंदू एक थे, हैं और रहेंगे। शायद पहली बार केरल से लेकर असम तक के लोग वहां मौजूद हैं। वहीं, अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए सुरेंद्र जैन ने कहा कि अखिलेश यादव उलझन के दौर से गुजर रहे हैं। वे बकवास कर रहे हैं और उन्हें यह भी नहीं पता कि वे आज क्या बोल रहे हैं और कल क्या बोलेंगे या करेंगे। पहले उन्होंने कुंभ का विरोध किया और कहा कि कुंभ एक ऐसी जगह है जहां लोग अपने पाप धोने जाते हैं और अगले ही दिन वे वहां चले गए। अचानक उन्हें कौन से पाप याद आ गए? उनका इतिहास तो पूरा देश जानता है।
#akhileshyadav #samajwadiparty #bjp #prayagraj #kumbh #mahakumbh #mahakumbh2025 #sangam #bjp #cmyogi #uttarpradesh #upnews