Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार 24 फरवरी को एक बार फिर भारी गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 700 अंकों से अधिक गिर गया। वहीं निफ्टी ने भी करीब 200 अंकों का गोता लगाकर 22,600 के अहम स्तर को तोड़ दिया। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से जुड़ी अनिश्चितताओं ने निवेशकों के मनोबल को कमजोर कर दिया है
#sharemarket #sharemarketcrash #sharemarkettoday #sharemarketnews #sharemarketlive #sharemarkettomorrow #stockmarket #stockstobuy #sensex #nifty50 #nifty50tomorrowprediction #beststockstobuynow