लखनऊ, यूपी: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान का जवाब देते हुए मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप ने कहा कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के लोगों में एक चलन चल पड़ा है। जब भी सरकार या संतों और धर्मगुरुओं के माध्यम से सनातन धर्म से जुड़ा कोई आयोजन होता है, तो समाजवादी और कांग्रेस पार्टी के नेता उसका मजाक उड़ाते हैं। वहीं, मोहन भागवत के हिंदी भाषा को प्रमुखता देने वाले बयान पर नरेंद्र कुमार कश्यप ने कहा कि यह अच्छी बात है कि अगर आरएसएस नेतृत्व ने अपनी भाषा को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। यह भारत के संदर्भ में एक बहुत ही सकारात्मक विचार है। भारत में रहने वाले लोग निश्चित रूप से उस भाषा का उपयोग करेंगे जो वह बोलते और समझते हैं और इससे उनके समर्थकों को भाषा को बेहतर ढंग से समझने और आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
#akhileshyadav #samajwadiparty #bjp #prayagraj #kumbh #mahakumbh #mahakumbh2025 #sangam #bjp #cmyogi #uttarpradesh #upnews #rss #mohanbhagwat