मुंबई: बॉलीवुड एक्टर मुकेश ऋषि ने जसपिंदर नारूला को पद्म श्री मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनकी प्रतिभा और संगीत जगत में योगदान के लिए मिला है। मुकेश ऋषि ने अपनी आगामी फिल्मों के बारे में भी बात की, जिनमें 'मेरे हसबैंड की बीवी' और एक पंजाबी फिल्म शामिल है। उन्होंने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर अपनी उत्साह भी व्यक्त किया।
#JaspinderNarula #PadmaShriaward #MukeshRishi #AnnuMalik #SureshWadkar #PMModi #Trending #2025 #BollywoodCountry #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians