छतरपुर, मध्य प्रदेश: पीएम नरेंद्र मोदी ने गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखी। इस दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "अभी तक अस्पतालों में मंदिर थे, अब मंदिर में अस्पताल होगा। पूरे बुंदेलखंड के लिए ये सबसे बड़ा उपहार है। नरेंद्र मोदी जबसे प्रधानमंत्री पद पर आसीन हुए, तबसे पाकिस्तान वाले भी कह रहे हैं कि हमें भी वापिस मिला लो। ऐसी विकास की गति से भारत बढ़ रहा है। विश्वामित्र का भारत विश्वमित्र की भूमिका निभा रहा है। कल तक भारत को पिछली पंक्तियों में भारत को खड़ा किया जाता था, आज रेड कारपेट बिछाकर पूरा विश्व स्वागत कर रहा है...।"
#BageshwarDham #PMModi #NarendraModi #BageshwarDhamMedicalCollege #Chhatarpur #MP #DhirendaShastri