छतरपुर, मध्य प्रदेश: पीएम नरेंद्र मोदी ने गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखी। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "देश के गणमान्य चिकित्सक दो महीने से महाकुंभ में बैठे हैं। इस नेत्र महाकुंभ में अब तक दो लाख से ज्यादा भाई-बहनों की आंखों की जांच हो चुकी है। करीब डेढ़ लाख लोगों को निःशुल्क दवाई और चश्मे दिए गए हैं। कुछ लोग ऐसे पाए गए, जिनके मोतियाबिंद के ऑपरेशन की जरूरत थी। इस नेत्र महाकुंभ से चित्रकूट और अगल-बगल के स्थानों पर, जहां अच्छे नेत्र अस्पताल थे, वहां भेजकर बिना किसी खर्च के करीब 16 हजार लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए गए। ऐसे कितने ही अनुष्ठान इस एकता के महाकुंभ में चल रहे हैं...।"
#BageshwarDham #PMModi #NarendraModi #BageshwarDhamMedicalCollege #Chhatarpur #MP #DhirendaShastri