¡Sorpréndeme!

PM Modi ने मध्य प्रदेश के Chhatarpur में Maha Kumbh का किया जिक्र

2025-02-23 8 Dailymotion

छतरपुर, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान शोध संस्थान की आधारशिला रखी। इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा "हमारे मठ, हमारे धाम, ये एक ओर पूजन और साधन के केंद्र रहे हैं, तो दूसरी ओर विज्ञान और सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं। हमारे ऋषियों ने ही हमें आयुर्वेद का विज्ञान दिया। हमारे ऋषियों ने ही हमें योग का वो विज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है। आज कल हम देख रहे हैं महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है। महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है। अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं। करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है, संतों के दर्शन किए हैं। अगर इस महाकुंभ की तरफ नजर करें तो सहज भाव उठ जाता है, ये एकता का महाकुंभ है।"

#MahaKumabh #PMModi #NarendraModi #Chhatarpur #MadhyaPradesh #MahaKumbhofunity #worship