¡Sorpréndeme!

बागेश्वर धाम Medical and Science Research Institute के लिए PM Modi ने Bundelkhand को दी बधाई

2025-02-23 6 Dailymotion

छतरपुर, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान शोध संस्थान की आधारशिला रखी। इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बहुत ही कम दिनों में मुझे दूसरी बार, वीरों की इस धरती बुंदेलखंड आने का सौभाग्य मिला है और इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है। ये हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का ये केंद्र अब आरोग्य का भी केंद्र बनने जा रहा है। अभी मैंने यहां श्री बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का भूमि पूजन किया है। ये संस्थान 10 एकड़ में बनेगा। पहले चरण में ही इसमें 100 बेड की सुविधा तैयार होगी।