¡Sorpréndeme!

Drug Batches Fail Quality Test: 84 दवाओं के बैच क्वालिटी टेस्ट में फेल,CDSCO ने जारी की Report

2025-02-23 13 Dailymotion

Drug Batches Fail Quality Test: देशभर में 84 दवाओं के बैच गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं. CDSCO ने अलर्ट जारी किया है. एसिडिटी, कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज (Cholesterol, diabetes) आदि की दवाएं शामिल हैं...रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2024 में विभिन्न कंपनियों द्वारा निर्मित 84 बैच, जिनमें एसिडिटी, उच्च कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज और बैक्टीरियल इंफेक्शन जैसी आम बीमारियों की दवाएं शामिल हैं, क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गए हैं. दवाओं के नमूने निर्धारित मानकों पर खरे नहीं उतरे, जिसके कारण उन्हें NSQ करार दिया गया है

#medicine #85drug #cdsco #cdscoqualititest