¡Sorpréndeme!

India-Pakistan match को लेकर Varanasi में खेल प्रेमियों में बड़ा उत्साह

2025-02-23 5 Dailymotion

वाराणसी, यूपी: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आज भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर उत्साह बना हुआ है। प्रशंसकों और युवा क्रिकेटरों का मानना ​​है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत की जीत सुनिश्चित करने के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे। खेल जगत से जुड़े खिलाड़ियों ने कहा कि हमारी टीम शानदार फॉर्म में है। हमें पूरा भरोसा है कि इस बार हम दमदार प्रदर्शन करेंगे और निश्चित रूप से पाकिस्तान को हराएंगे।

#sportslovers #Varanasi #India-Pakistan #India-Pakistanmatch #championstrophy #BharatPakistanMatch #indiavspakistantodaymatch #indvspak