¡Sorpréndeme!

Mahakumbh Road Accident: Bihar में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, पसरा सन्नाटा

2025-02-22 5 Dailymotion

Mahakumbh Road Accident: प्रयागराज (Pragraj ) से पटना (Patna ) लौटने के दौरान भोजपुर (Bhojpur )में बड़ा हादसा हो गया..भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई... सभी लोग... प्रयागराज से महाकुंभ में स्नान कर पटना लौट रहे थे...रास्ते में उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई... टक्कर इतनी भीषण थी कि.. कार के परखच्चे उड़ गए... कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई... हादसे में मारे गए सभी लोग पटना के जक्कनपुर के रहने वाले थे...

#mahakumbh2025 #patna #biharnews #mahakumbhmela