वाराणसी, यूपी : वाराणसी, यूपी : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भव्य तैयारियां की जा रही हैं। इस बार महाशिवरात्रि पर VIP और सुगम दर्शन की सुविधा पूरी तरह से स्थगित रहेगी, ताकि सभी भक्तों को बिना किसी विशेषाधिकार के बाबा विश्वनाथ के दर्शन का समान अवसर मिल सके। मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक छोर से दूसरे छोर की व्यवस्था की है, जिससे दर्शन व्यवस्था सुचारू बनी रहे। महाशिवरात्रि के दिन इस बार पांच अखाड़े एक साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे। अखाड़े के दर्शन के समय आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बंद रहेगा। इसके साथ ही मंदिर प्रशासन की ओर से ऑनलाइन दर्शन की भी व्यवस्था की गई है ताकि जो श्रद्धालु वाराणसी नहीं पहुंच पा रहे हैं वे अपने घर बैठे ही महाशिवरात्रि के दिन बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर सकें।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #KashiVishwanathDham #Mahashivratri#Mahashivratri2025 #Varanasi #UP