शिवपुरी, एमपी: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या आयुष्मान योजना से देश के करोड़ों लोगों को मुफ्त और बेहतर इलाज की गारंटी मिली है। आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए वरदान बनी है। शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों ने आयुष्मान भारत योजना के लाभों के बारे में खुलकर अपनी बातें साझा की। उनकी चिंता थी कि अगर उनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं होता, तो उन्हें इलाज कराने में काफी कठिनाई होती। डायलिसिस जैसे जटिल इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों में पहुंचना वित्तीय दृष्टि से असंभव था, जहां एक बार के डायलिसिस का खर्च 1500 से 2500 रुपये तक हो सकता है। हेमंत राठौड़ ने आईएएनएस को बताया कि उनके पति का डायलिसिस पहले प्राइवेट अस्पतालों में महंगा पड़ता था। अब, आयुष्मान योजना के तहत, उन्हें बिना किसी कठिनाई के सप्ताह में तीन बार डायलिसिस कराने का अवसर मिला है। आसमा का अनुभव दर्शाता है कि आयुष्मान भारत योजना ने न केवल उनके जीवन को आसान बनाया है, बल्कि दूसरों के लिए भी उम्मीद की किरण साबित हुई है।
#pmnarendramodi #pmmodi #ayushmanyojana #pmjanarogyayojana #mpnews #shivpuri