¡Sorpréndeme!

प्रेम शुक्ला ने अरविंद केजरीवाल और पंजाब सरकार पर साधा निशाना

2025-02-22 8 Dailymotion

दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी फर्जीवाल है। वहीं, एफबीआई निदेशक के रूप में काश पटेल द्वारा भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ लेने पर प्रेम शुक्ला ने कहा कि नवनियुक्त एफबीआई निदेशक काश पटेल द्वारा श्रीमद्भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ लेना सनातन धर्म का वैश्विक उद्घोष है। सनातन और श्रीमद्भगवद गीता किसी विशेष संप्रदाय या समुदाय से जुड़ी नहीं है, बल्कि यह संपूर्ण मानवता के लिए एक धर्मग्रंथ है जो सभी के कल्याण के लिए समर्पित है।

#aap #arvindkejriwal #kejriwal #delhi #punjab #geeta #bhagwatgeeta #cmbhagwantmaan #punjabgovt #delhigovt #bjp