जम्मू, जम्मू -कश्मीर: जम्मू के कला केंद्र में 10 दिवसीय सरस आजीविका मेला आयोजित गया जिसमें 19 विभिन्न राज्यों की ग्रामीण महिला उद्यमियों की प्रतिभा का प्रदर्शन किया जा रहा है। सरस आजीविका मेले में आई एक महिला उद्यमी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि पहले जब हम ऐसे किसी समूह का हिस्सा नहीं थे तब हमारे पास कोई बाजार या पहचान नहीं थी। हमें नहीं पता था कि हम क्या मूल्य ला सकते हैं। हम अपने उत्पादों को बेचने में सक्षम हैं और साथ ही लोग हमारे सामनों की डिमांड भी कर रहे हैं। हम इस एनआरएलएम के लिए अविश्वसनीय रूप से आभारी हैं क्योंकि इसने हमारे लिए हमारे राज्य के बाहर बाज़ार के दरवाज़े खोल दिए हैं।
#saras #sarasmela #srinagar #jammu #kashmir #kalakendra #aajeevikamela #sarasaajeevikamela #kashmir #jammunews