बिजयनगर प्रकरण : पूर्व में गिरफ्तार चार आरोपियों का रिमांड 25 तक बढ़ाया
कैफे संचालक व रैकी करने के आरोप में तीन और गिरफ्तार, 27 तक रिमांड पर
- कोर्ट परिसर में धक्का-मुक्की, पुलिस को करनी पड़ी खासी मशक्कत
अजमेर. बिजयनगर में छह स्कूली छात्राओं को प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने व शारीरिक शोषण करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को पोक्सो अदालत में पेश किया। अदालत ने पूर्व में गिरफ्तार चार आरोपियों को पांच दिन, जबकि पहली बार पेश किए गए कैफे संचालक समेत तीन आरोपियों को सात दिन के रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए। प्रकरण में विधि विरुद्ध संघर्षरत तीन बालकों को पूर्व में बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है।
अदालत ने पहली बार पेश तीन आरोपियों आशिक, करीम व कैफे संचालक श्रवण को 27 फरवरी तक, जबकि चार दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने पर लुकमान, सोहेल, रेहान व अफराज को 25 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर सौंपा। प्रकरण में आरोपी आशिक व करीम पर छात्राओं के आवागमन व उनकी दिनचर्या पर नजर रखने के आरोप हैं।