¡Sorpréndeme!

Champions Trophy, Rohit-Virat और मेहमाननवाजी पर बोले Rashid Latif

2025-02-21 215 Dailymotion

IANS Exclusive: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने IANS से बातचीत करते हुए कहा कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा आखिरी बार हो सकता है जब विराट कोहली और रोहित शर्मा पाकिस्तान का सामना करेंगे क्योंकि भारत का अगला 50 ओवर का ICC इवेंट 2027 का वनडे विश्व कप है। रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 19 वनडे मैचों में 51.35 की औसत से 873 रन बनाए हैं, जबकि कोहली ने 16 मैचों में 52.15 की औसत से 678 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड से हार के बाद पाकिस्तान के लिए जीत जरूरी है ऐसे में लतीफ शुभमन गिल को भारत का अहम खिलाड़ी मानते हैं जबकि शाहीन अफरीदी के शुरुआती विकेट पाकिस्तान के लिए अहम होंगे।

#ChampionsTrophy2025 #RohitSharma #ViratKohli #IndvsPak #CricketRivalry #ShaheenAfridi