¡Sorpréndeme!

Mahakumbh में आखिरी महास्नान से पहले पुलिस-प्रशासन की पुख्ता तैयारी

2025-02-21 61 Dailymotion

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: विश्व का सबसे बड़ा और सबसे अलौकिक धार्मिक आयोजन महाकुंभ अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है। ऐसे में महाशिवरात्रि और उससे पहले पड़ने वाले वीक एंड पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ने की उम्मीद है। आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की ओर से भी अपनी तैयारियां पुख्ता की जा रही हैं। आज उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ का दौरा किया और वरिष्ठ अफसरों के साथ मीटिंग कर तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य सचिव के मुताबिक आगामी दिनों में श्रद्धालुओं के बेहतर अनुभव के लिए मुकम्मल तैयारियां की जा रही हैं।

#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #AmritSnan, #BasantPanchami #JunaAkhada #NiranjaniAkhada #Mahamandleshwar #Kinnar Akhada #DigitalMahakumbh #ChiefSecretary #ManojKumarSingh #DGP #PrashantKumar #Mahashivratri