नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों की आर्थिक समृद्धि और उनके कल्याण की दिशा में निरंतर जुटी हुई है। किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी, जिसके तहत एक साल में किसानों के खातों में तीन किस्तों में 2000 रुपये यानी कुल 6000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगभग 9 करोड़ 80 लाख किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के रूप में 2000 रुपये ट्रांसफर करेंगे, यानी कुल 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि डीबीटी के जरिए सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजेंगे। अभी तक किसानों को किसान सम्मान निधि की 18 किस्तें मिल चुकी हैं और उनके खातों में लगभग 3 लाख 46 हजार करोड़ रुपये की धनराशि भेजी जा चुकी है। अब 19वीं किस्त जारी होने के बाद यह धनराशि बढ़कर 3 लाख 68 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी।
#pmkisansammannidhi #pmmodi #kisansammannidhi