¡Sorpréndeme!

विदेशी फंडिंग पर सख्त छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, कहा, 'NGO's की आड़ में धर्मांतरण का खेल बंद हो'

2025-02-21 8 Dailymotion

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विदेशी फंडिंग पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि कई NGO विदेशी सहायता लेकर फीस का दुरुपयोग कर रहे हैं. हेल्थ, एजुकेशन के नाम पर धर्मांतरण का खेल होता है. ये उचित नहीं है और यह बंद होना चाहिए. सीएम ने कहा कि कई ऐसे NGO हैं जो NGO के नाम पर विदेशी सहायता लेते हैं. लेकिन इसका दुरुपयोग होता है. हेल्थ, एजुकेशन के नाम पर धर्मांतरण का खेल होता है. जो उचित नहीं है और यह बंद होना चाहिए.
इससे पहले अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही सबसे पहला काम USAID को बंद करने का काम किया था. अब अमेरिकी करदाताओं की रकम का किस तरह से मनमाने तरीके से इस्तेमाल किया गया. इसका खुलासा हो रहा है. छत्तीसगढ़ का भी नाता अब इस विवाद से जुड़ गया है.