पश्चिम बंगाल विधानसभा में सीएम ममता बनर्जी द्वारा मृत्युकुंभ वाले बयान पर बीजेपी ने उत्तर कोलकाता के सेंट्रल एवेन्यू क्रॉसिंग पर प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका और कुंभ का शुद्ध जल छिड़का। इस दौरान नॉर्थ कोलकाता माइनॉरिटी मोर्चा के अध्यक्ष शाह आलम ने कहा कि टीएमसी सरकार ने मुस्लिम कब्रिस्तान पर बिल्डिंग बना दी है। वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सभी हिंदुओं से अपील की कि जहां भी ममता बनर्जी दिखें उनसे इस बयान पर जवाब मांगा जाए।
#MamataBanerjee #MrityuKumbhControversy #BJPProtest #Mahakumbh #HinduFaith