टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी के महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहने पर बीजेपी समेत तमाम अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी उनको घेरा है। बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव और ममता बनर्जी को महाकुंभ के सफल आयोजन से दिक्कत हो रही है। ये करोड़ों हिंदुओं का अपमान है। वहीं जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि इन्हीं कारणों से इंडी गठबंधन राजनीतिक मृत्यु की ओर बढ़ रहा है। वहीं ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ममता जी को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। वहीं कांग्रेस की नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि ममता के बयान से हमारी आस्था को ठेस लगी है।
#mamatabanerjee #congress #bjp #aap #oprajbhar #jdu #tmc #mahakumbh2025