¡Sorpréndeme!

जहां मृत्यु हुई है, उसे मृत्यु कुंभ नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे : Avimukteshwaranand Saraswati

2025-02-19 24 Dailymotion

रायपुर, छत्तीसगढ़ : ममता बनर्जी के 'मृत्यु कुंभ' वाले बयान पर देश में सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। तमाम राजनेताओं के साथ ही धर्मगुरुओं ने भी ममता बनर्जी के इस बयान की निंदा की है। लेकिन अब ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने ममता बनर्जी के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, "जहां मृत्यु हुई है, उसे मृत्यु कुंभ नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे। पहले से ही ज्ञात था कि हमारे पास इतनी ही जगह है, इतने ही दिन हैं और इतने ही लोग बुलाने चाहिए। ऐसा न करके असंख्य लोगों को बुला लिया गया और एक तरह से उन्हें मृत्यु के मुंह में जाने के लिए विवश कर दिया गया। उनकी मृत्यु को अफवाह बताकर 24 घंटे छिपाया गया। आज तक मरे हुए लोगों का आंकड़ा साफ नहीं हो सका है। 20 से ज्यादा दिन बीत गए। अगर कोई नेता ऐसा कहता है तो उसकी बात का खंडन कैसे किया जाए...।"

#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #UP #Prayagraj #MamataBanerjee #AvimukteshwaranandSaraswati