नई दिल्ली: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज द्विपक्षीय मीटिंग हुई और दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। कतर के अमीर पीएम मोदी के निमंत्रण पर सोमवार को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे थे। कतर के अमीर की यह यात्रा कितनी अहम है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पीएम मोदी प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए खुद उनका स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे थे। ऐसा कम ही देखने को मिलता है, जब पीएम मोदी स्वयं किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष की अगवानी के लिए एयरपोर्ट जाएं। इससे पहले कतर के अमीर ने मार्च 2015 में भारत का दौरा किया था। हैदराबाद हाउस में आज दोपहर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। इस बैठक में भारत और कतर के बीच आर्थिक, व्यापारिक और सामरिक सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा हुई। बैठक के बाद दोनों देशों के बीच व्यापार, टेक्नोलॉजी और निवेश के क्षेत्र में कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए, जिमनें आय पर करों के संबंध में दोहरे कराधान यानी डबल टैक्सेशन से बचने और राजकोषीय चोरी की रोकथाम के लिए संशोधित समझौता प्रमुख है।
#India #Qatar #PMNarendraModi #AmirSheikhTamimBinHamadAlThani #Bilateralrelations #LPG #LNG #EnergySupplier #DiplomaticRelation #IndiaVisit