दिल्ली: बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि सोचिए कितना शर्मनाक है मनीष सिसोदिया डिप्टी सीएम थे, पटपड़गंज में रविंद्र नेगी उनके ऑफिस में गए। उस ऑफिस से बाकायदा कुर्सियां, मेज, एलईडी टीवी स्क्रीन तक निकाल लिए गए, आपको टोंटीचोर का पूरा मामला याद होगा। आप समझ सकते हैं क्यों इतना याराना है आम आदमी पार्टी और अखिलेश यादव के बीच में।
#shaziailmi #bjp #aamaadmiparty #manishsisodia #patparganj #ravindranegi #ranveerallahabadia