¡Sorpréndeme!

CBSE 10वीं की exam जारी, आज Travel and Tourism की परीक्षा

2025-02-18 20 Dailymotion

दिल्ली : सीबीएसई 10वीं की परीक्षा जारी है। आज, यानी परीक्षा के तीसरे दिन, ट्रेवल एंड टूरिज्म विषय की परीक्षा होनी है। विद्यार्थियों के अभिभावक उन्हें परीक्षा केंद्रों पर छोड़ने के लिए पहुंच रहे हैं। विद्यार्थियों ने परीक्षा की तैयारी के बारे में बताया और यह भी साझा किया कि उन्हें कौन से विषय से सबसे ज्यादा डर लग रहा है।

#CBSE #10thexam #TravelandTourism #BoardExam