¡Sorpréndeme!

Rahul Gandhi के ड्रोन वाले बयान पर Drone Federation of India के अध्यक्ष ने दिया जवाब

2025-02-17 1 Dailymotion

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ड्रोन वाले बयान पर ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष स्मित शाह की प्रतिक्रिया सामने आई है। भारत में 400 से ज़्यादा ड्रोन कंपनियां हैं जो सर्वेक्षण मानचित्रण, स्वास्थ्य सेवा वितरण, सटीक छिड़काव, रक्षा और निगरानी, और हवाई लक्ष्यों जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए विभिन्न प्रकार के ड्रोन बनाती हैं। 50 से ज्यादा कंपनियां इन ड्रोन कंपनियों की सहायता के लिए घटक भी बना रही हैं। विपक्ष के जिम्मेदार नेता को इस तरह के बयान देने चाहिए इस सवाल पर स्मित शाह ने कहा कि किसी भी उद्योग, शिक्षा या नीति में योगदान देने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए, उभरते तकनीकी क्षेत्रों में विस्तृत स्तर पर जाना, समस्याओं का अध्ययन करना और संभावित समाधान सुझाना आवश्यक है। ड्रोन के मामले में, यह कहना ही पर्याप्त नहीं है कि 400 कंपनियां हैं; अब भी, बहुत से लोग चीन से पुर्जे आयात कर रहे हैं, जो उचित नहीं है क्योंकि बहुत सारे अच्छे प्रयास हो रहे हैं। इसके अलावा ड्रोन मैन्यूफैक्चरिंग को लेकर केंद्र में मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और आत्मनिर्भर भारत के तहत ड्रोन और एआई को लेकर हो रहे प्रयासों पर भी स्मित शाह ने प्रतिक्रिया जाहिर की।

#ChineseDrones #DroneFederation #DroneFederationPresident #RahulGandhistatement