¡Sorpréndeme!

त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद कथावाचक Pundrik Goswami ने दी प्रतिक्रिया

2025-02-17 6 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी: संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ के 9 दिन और बचे हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर मुख्य स्नान पर्व है। आम से लेकर खास लोगों तक हर कोई संगम में डुबकी लगाने का इच्छुक है। प्रख्यात कथावाचक पुंडरीक जी महाराज ने भी पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया। उन्होंने कहा कि ये कुंभ दिव्य, गौरवशाली, अद्भुत और आनंदमय है, मैं पूरे भारत को एक ही स्थान पर देखता हूं...अगर आप 50 किमी में पूरे भारत को देखना चाहते हैं, तो प्रयाग कुंभ में आइए। यह सबका संगम है - न केवल नदियां, बल्कि भारत की आध्यात्मिकता, विज्ञान, धर्म और व्यवस्थाएं। युवा जागृत हैं, ईश्वर और धार्मिक उपदेशकों से प्रेरित हैं। हमारे युवा, भारत के युवा, दिखा रहे हैं कि वे धर्म से जुड़े हुए हैं।

#punda#prayagraj #mahakumbh #pragrajmahakumbh #trivenisangam